यूपी: कोरोना के 558 केस / 11 जिलों में 24 घंटे में 75 नए संक्रमित मिले, 208 क्लस्टर्स की पहचान हुई, 80 फीसदी संक्रमण के मामले यहीं से आए

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस (कोविड-19) के 43 जिलों में 558 टेस्ट पॉजीटिव आ चुके हैं। इनमें 307 तब्लीगी जमातियों के हैं। योगी सरकार ने इन प्रभावित जिलों में 208 क्लस्टर्स की पहचान की गई है। मोटे तौर पर इन क्लस्टर्स में 19 लोग रहते हैं और उन्हें घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। जिन्हें पूरी तरह सील किया गया है। जरूरी सामानों की होम डिलीवरी हो रही है। सील क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इसे 'योगी मॉडल' नाम दिया जा रहा है।


 


3,33,896 मकानों को किया जा रहा सैनिटाइज
राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि, राज्य के 550 कोविड-19 के मामलों में प्रथम चरण के 401 व दूसरे चरण के 80 कोरोना पॉजिटिव केस वाले क्षेत्रों को रिंग फेंस करके सैनिटाइजेशन का काम हो रहा है। आगरा में जो केस सामने आए हैं, वे रिंग फेंस के अंदर ही आए हैं। वे पहले से क्वारैंटाइन में थे। बताया कि, यूपी में संक्रमितों की पहचान और सीलिंग दो चरणों में की गई। पहले चरण में, 15 जिलों के 97 थाना क्षेत्रों में 146 हॉटस्पॉट की पहचान की गई थी। यहां 1,71,232 मकान हैं। दूसरे चरण में 25 जिलों के 44 थाना क्षेत्रों में 62 हॉटस्पॉट में 1,62,664 घरों की पहचान हुई। इन सभी क्षेत्रों में बैरिकेडिंग कर दी गई है व फायर टेंडर से छिड़काव भी किया गया है। 


लॉकडाउन तोड़ने पर अब तक 16,572 मामले दर्ज
अवनीश अवस्थी ने बताया कि, कोरोनावायरस को लेकर फेक न्यूज के कुल 255 मामले आए हैं। साइबर क्राइम डिपार्टमेंट के द्वारा इसकी समीक्षा करते हुए फेक न्यूज पर एफआईआर दर्ज करके गिरफ्तारी की कार्रवाई भी होगी। वहीं, अब तक धारा 188 के अंतर्गत 16,572 मामले दर्ज हुए हैं। इसमें 52,534 को नामजद किया गया है। अब तक कुल 40,142 लोगों को गिरफ्तार करके मुचलके पर छोड़ा गया है। 21,967 वाहनों को सीज किया गया है। लगभग 6 करोड़ 55 लाख की धनराशि शमन शुल्क से जमा हुई है। कालाबाजारी व जमाखोरी में अब तक 493 लोगों के खिलाफ 395 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 170 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


यहां इतने केस मिले 



















































































































































































































































































शहरसोमवार को मिले रोगीकुल रोगीतब्लीगी जमाती
आगरा3513973
लखनऊ043617
गाजियाबाद 2715
गौतमबुद्धनगर0468 
लखीमपुर खीरी 0403
कानपुर 0908
पीलीभीत 02 
मुरादाबाद 02 
वाराणसी 0904
शामली 1717
जौनपुर 0403
बागपत 0706
मेरठ055632
बरेली 06 
बुलंदशहर 1106
बस्ती0514 
हापुड़ 0606
गाजीपुर 0505
आजमगढ़020604
फिरोजाबाद041915
हरदोई 0202
प्रतापगढ़ 0606
सहारनपुर113938
शाहजहांपुर 0101
बांदा 0202
महाराजगंज 0606
हाथरस 0404
मिर्जापुर 0202
रायबरेली 0202
औरैया 0303
बाराबंकी 0101
कौशांबी 02 
बिजनौर 0101
सीतापुर 1010
प्रयागराज 0101
मथुरा010402
बदायूं 02 
रामपुर 0601
मुजफ्फरनगर 0504
अमरोहा 0707
भदोही 01 
कासगंज0303 
इटावा0101 
कुल75558307

अब तक प्रदेश के 49 लोग डिस्चार्ज किए गए
अब तक आगरा से 10, गाजियाबाद से 7, नोएडा से 13 एवं लखनऊ से 7, कानपुर, शामली, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत से 1-1 व मेरठ से 9 कोरोना मरीजों को इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अब तक कोरोना से मेरठ, बस्ती, वाराणसी, आगरा और बुलन्दशहर जिले में 1-1 संक्रमितों की मौत हुई हैं।



Popular posts
काेरोना से जंग / उज्जैन में डाॅक्टर समेत दाे, शाजापुर में पुलिसकर्मी समेत तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव, अब तक 6 की जान गई
मध्यप्रदेश की सियासत / सुप्रीम कोर्ट ने कहा- राज्यपाल के पास फ्लोर टेस्ट का आदेश देने की शक्ति, जब सरकार ने बहुमत खो दिया तो यह जरूरी था
मध्य प्रदेश / कमलनाथ के इस्तीफे के बाद भाजपा दफ्तर में जश्न; शिवराज ने कहा- पार्टी नेतृत्व जो कहेगा, उसी पर चलेंगे
यूपी: लॉकडाउन का 20वां दिन / आज 67 नए मामले सामने आए, वाराणसी में मदनपुरा क्षेत्र सील; डिप्टी सीएम मौर्य बोले- सरकारी कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट 15 अप्रैल से फिर शुरू होंगे
कोरोनावायरस / रायसेन में 3 और संक्रमित मरीज मिले; एक आष्टा से आया तो दूसरा सोहागपुर से, तीसरा पहले से संक्रमित व्यक्ति का पड़ोसी निकला