कोरोनावायरस / रायसेन में 3 और संक्रमित मरीज मिले; एक आष्टा से आया तो दूसरा सोहागपुर से, तीसरा पहले से संक्रमित व्यक्ति का पड़ोसी निकला



जिला मुख्यालय में कोरोनावायरस के 3 और संक्रमित मिले हैं। तीन दिन पहले वार्ड नंबर 6 में एक मरीज मिला था। अब जिले में मरीजों की संख्या 4 हो गई है। जिला मुख्यालय के ये वही इलाके हैं जहां जमातों का मूवमेंट ज्यादा रहता है। सोमवार को जिन 3 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें से एक आष्टा से तो दूसरा सोहागपुर से आया था, तीसरा व्यक्ति पहले संक्रमित व्यक्ति के वार्ड में ही रहता है। हालांकि आष्टा और सोहागपुर से लौटे दोनों मरीज रायसेन के ही रहने वाले हैं। प्रशासन को इनके दूसरे शहर से आने की जानकारी मिलने के बाद इन्हें दरगाह में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया था। 





स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होशंगाबाद और आष्टा में प्रशासन को इनके कोरोना संक्रमित होने की सूचना दे दी है। पता लगाया जा रहा है कि ये दोनों युवक दोनों ही स्थानों पर किससे मिले और किनके संपर्क में रहे। तीसरा व्यक्ति तीन दिन पहले मिले व्यक्ति के वार्ड में ही रहता है। पहले मरीज के संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराए गए सर्वे में यह युवक बीमार मिला था। चिकित्सीय जांच में बीमारी के लक्षण कोरोनावायरस जैसे ही थे। इसके बाद इसका सैंपल एम्स भोपाल भेजा गया, इसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है।


नए मरीज मिलने के बाद पुराने शहर में टोटल लॉकडाउन के साथ कर्फ्यू लगा दिया गया है। सोमवार सुबह जिन तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमें से दो जमात में आष्टा और सोहागपुर गए थे। लौटने के कुछ दिन बाद तक ये अपने परिवार के साथ रहे। प्रशासन को जब इस बात की जानकारी लगी तो इन्हें दरगाह में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया था। रिपोर्ट मिलने के बाद तीनों मरीजों को भोपाल के एम्स रैफर कर दिया गया है। दरगाह में जिस जगह पर इन्हें रखा गया था उसे फिर से सैनिटाइज कराया गया है। भोपाल में संक्रमण फैलने के बाद इसके आसपास के जिलों में मरीज मिलने शुरू हो गए हैं। जैसे-जैसे जांच का दायरा छोटे शहरों में पहुंच रहा है। नए मरीज सामने आ रहे हैं। इससे पहले भोपाल जिले से लगे विदिशा, होशंगाबाद में संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। 


पूरे शहर में लगाया गया कर्फ्यू, दो भागों में बांटा जाएगा शहर


कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार होने के बाद पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। संक्रमित मरीजों के परिजनों के सैंपल लेने के निर्देश जिला प्रशासन ने दिए हैं। संक्रमण को रोकने के लिए पूरे शहर को दो हिस्सों में बांटा जा रहा है। पुराने शहर के लोग नए में और नए शहर के लोग पुराने शहर में नहीं जा सकेंगे। सब्जी की सप्लाई पर प्रशासन ने अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है। प्रशासन ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील लोगों से की है।



Popular posts
काेरोना से जंग / उज्जैन में डाॅक्टर समेत दाे, शाजापुर में पुलिसकर्मी समेत तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव, अब तक 6 की जान गई
मध्यप्रदेश की सियासत / सुप्रीम कोर्ट ने कहा- राज्यपाल के पास फ्लोर टेस्ट का आदेश देने की शक्ति, जब सरकार ने बहुमत खो दिया तो यह जरूरी था
मध्य प्रदेश / कमलनाथ के इस्तीफे के बाद भाजपा दफ्तर में जश्न; शिवराज ने कहा- पार्टी नेतृत्व जो कहेगा, उसी पर चलेंगे
यूपी: लॉकडाउन का 20वां दिन / आज 67 नए मामले सामने आए, वाराणसी में मदनपुरा क्षेत्र सील; डिप्टी सीएम मौर्य बोले- सरकारी कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट 15 अप्रैल से फिर शुरू होंगे