काेरोना से जंग / उज्जैन में डाॅक्टर समेत दाे, शाजापुर में पुलिसकर्मी समेत तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव, अब तक 6 की जान गई

शहर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को उज्जैन में जहां एक डॉक्टर समेत दो में कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं, शाजापुर में पुलिसकर्मी समेत मोचीखेड़ी की रहने वाली दो महिलाओं में कोरोना के लक्षण नजर आए। उज्जैन में गांधी नगर निवासी वृद्धा और डॉक्टर को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। अब तक यहां 27 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिनमें से छह की मौत हो चुकी है। जबकि शाजापुर में 4 लोगों में संक्रमण पाया गया है। उज्जैन की पहली कोरोना पॉजिटिव मृत महिला के परिवार के चार लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।


सोमवार को उज्जैन में पति-पत्नी सहित 7 नए मरीज कोरोना के मिले थे। बेगमबाग क्षेत्र के 75 साल के बुजुर्ग को खांसी और बुखार के चलते 10 अप्रैल को माधव नगर अस्पताल में भर्ती किया था। रविवार रात 12.30 बजे उनकी मौत हो गई। सोमवार को संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं, केडी गेट के 70 साल के एक व्यक्ति और 60 साल की पत्नी पॉजिटिव मिले। कमरी मार्ग निवासी 56 साल के एक व्यक्ति और 60 साल की महिला भी संक्रमित पाई गई। तोपखाना क्षेत्र के अमरपुरा की 60 साल की महिला और नागौरी मोहल्ले के 32 साल के युवक में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। परिवार के लोगों का कहना है कि ये मरीज कहीं बाहर नहीं गए थे। 


इंदौर से आई महिला के संपर्क में आने से हुईं संक्रमित


मुख्य जिला एवं स्वास्थ्य अधिकारी शाजापुर प्रकाश विष्णु फुलम्ब्रिकर ने बताया कि पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। इसमें दो महिलाएं सलसलाई थाना क्षेत्र के ग्राम मोचीखेड़ी की रहने वाली हैं। ये महिलाएं इंदौर के खजराना क्षेत्र की एक महिला के संपर्क में आई थीं। महिला इंदौर से रिश्तेदारी में यहां आई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस लाइन को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही गांव को भी सील कर सर्वे कार्य शुरू करवा दिया गया है। सभी मरीज अस्पताल में पहले से ही भर्ती हैं।
दिल्ली की तब्लीगी जमात से लौटे दो लोग पकड़ाए
दिल्ली की तब्लीगी जमात में उज्जैन से शामिल हुए सात लोगों के खुलासे के बाद सोमवार शाम को दो और नए जमाती सामने आए। ये तीन दिन तक दिल्ली जमात में ही रुके थे और इस दौराना मौलाना साद से भी मिले। आने के बाद 1 महीने से छिपे हुए थे। सूचना पर सीएसपी पल्लवी शुक्ला और कोतवाली टीआई सतमानसिंह स्वास्थ्य विभाग की टीम लेकर फाजलपुरा मार्ग की गली नं. 2 निवासी अशफाक अहमद 59 साल के घर पहुंची। उसने पूछताछ में बताया 8 मार्च को कार्तिक चौक निवासी साथी शेख उबेद 42 साल के साथ ट्रेन से दिल्ली गया था। तीन दिन तक जमात में रहने के बाद 10 मार्च को वहां से रवाना होकर 11 मार्च की सुबह उज्जैन आ गए।


पाॅजिटिव मरीज के संपर्क में आए 33 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव
जिले से अब तक कुल 83 मरीजों के सैंपल इंदौर व भोपाल भेजे गए। सोमवार को शाजापुर जिला अस्पताल में लिए गए 4 और लोगों के और सैंपल मिलाकर अब कुल 87 नमूने हो चुके हैं। इनमें से सोमवार तक 60 लोगों की रिपोर्ट आ गई। इसमें से 59 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सिर्फ एक मरीज जामनेर निवासी युवक की सैंपल रिपोर्ट ही पॉजिटिव मिली है। इसमें सबसे राहत वाली बात यह है कि संक्रमित युवक के गांव जामनेर और उसके ससुराल के परिजन को मिलाकर 33 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।



Popular posts
मध्यप्रदेश की सियासत / सुप्रीम कोर्ट ने कहा- राज्यपाल के पास फ्लोर टेस्ट का आदेश देने की शक्ति, जब सरकार ने बहुमत खो दिया तो यह जरूरी था
मध्य प्रदेश / कमलनाथ के इस्तीफे के बाद भाजपा दफ्तर में जश्न; शिवराज ने कहा- पार्टी नेतृत्व जो कहेगा, उसी पर चलेंगे
यूपी: लॉकडाउन का 20वां दिन / आज 67 नए मामले सामने आए, वाराणसी में मदनपुरा क्षेत्र सील; डिप्टी सीएम मौर्य बोले- सरकारी कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट 15 अप्रैल से फिर शुरू होंगे
कोरोनावायरस / रायसेन में 3 और संक्रमित मरीज मिले; एक आष्टा से आया तो दूसरा सोहागपुर से, तीसरा पहले से संक्रमित व्यक्ति का पड़ोसी निकला